पढ़ने की इच्छुक अनाथ लड़कियों का दाखिला कराया जाएगा…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/04/download-9-5.jpg)
गाजियाबाद, । बाल आश्रय गृह में रहने वाली लड़कियों को शिक्षित किया जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग इच्छुक लड़कियों के दाखिले आवासीय विद्यालयों में कराएगा। इसका उद्देश्य उन्हें बालिग होने पर आत्मनिर्भर बनाना है। ग्रेस केयर में और उड्डेय बाल गृह में करीब 50 लावारिस लड़किया रह रही हैं। बालिग इन लड़कियों को बाल गृह में न रहना पड़े और वह अपना भविष्य संवार सकें। इसके लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग उनका दाखिला कराने के लिए सूची तैयार कर रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि कक्षा पांच से 12वीं कक्षा में दाखिला कराया जाएगा। इसका उद्देश्य बाल गृह में रहने वालीं बेटियों को पढ़ा-लिखाकर आत्मनिर्भर बनाना है। जब ये लड़कियां अपनी शिक्षा पूरी कर लेंगी तो उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्हें रुचि के हिसाब से प्रोफेशनल कोर्स भी कराए जाएंगे। कोर्स पूरा होने पर उन्हें आस पास की निजी कंपनियों में नौकरी भी दिलाई जाएगी। इससे वह जीवन को अपने हिसाब से व्यतीत कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के दौरान अन्य जो भी खर्चे आएंगे उन्हें महिला एवं बाल कल्याण विभाग वहन करेगा, जिससे उनके सामने किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। इसके लिए विभाग समय-समय पर काउंसलिंग भी करेगा। अगर पढ़ाई के दौरान कोई भी समस्या आएगी तो उसका समाधान विभाग कराएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…