ठाणे में राजमार्ग पर लूटपाट को लेकर एक व्यक्ति धरा गया…

ठाणे में राजमार्ग पर लूटपाट को लेकर एक व्यक्ति धरा गया…

ठाणे, 06 अप्रैल । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक राजमार्ग पर लूटपाट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निवृति कोल्हाटकर ने बताया कि मंगलवार को मुंब्रा देवी हिल्स के समीप गश्त कर रहे पुलिस के दल ने देखा कि तीन व्यक्ति एक ट्रक को रोककर चालक से उसका सामान लूटने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनमें एक को पकड़ लिया जबकि बाकी दो वहां से भाग गये। उन दोनों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नादिर मोहम्मद तारीक सिदि्दकी (25) के तौर पर हुई है।

पुलिस के अनुसार 21 मार्च को तीन व्यक्तियों ने मुंब्रा बाईपास के पास एक ट्रक का रोककर उसके चालक और एवं क्लीनर के साथ मारपीट की थी तथा उनके मोबाइल फोन एवं अन्य सामान छीन लिये थे।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि हाल में मुंब्रा बाईपास के लूटपाट की कई घटनाएं हुई हैं जिनमें से छह में सिद्दिकी और उसके साथी कथित तौर पर शामिल थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…