एक्शन फिल्म में काम करेंगे आमिर खान!..

एक्शन फिल्म में काम करेंगे आमिर खान!..

मुंबई, 05 अप्रैल । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्शन फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले साल रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर नकार दी गयी। इसके बाद से खबरें आने लगी कि आमिर ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया है। बताया जा रहा है कि आमिर जल्द ही किसी एक्शन फिल्म में काम करने नजर आ सकते हैं। आमिर खान ने ‘धूम 3’ ‘गजनी’, ‘सरफरोश’ और ‘गुलाम’ जैसी एक्शन पर आधारित फिल्मों में काम किया है। बताया जा रहा है कि आमिर कई एक्शन फिल्मों की स्क्रिप्ट पर भी नजर बनाए हुए हैं। इसके लिए उन्होंने यश राज फिल्म्स से भी बात की है। यदि सबकुछ सही रहा तो आमिर बहुत जल्द एक्शन फिल्म में नजर आयेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…