द हेग के समीप ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत, कई घायल…

द हेग के समीप ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत, कई घायल…

द हेग (नीदरलैंड), 04 अप्रैल । ‘डच इमर्जेन्सी सर्विसेज’ ने बताया कि मंगलवार को तड़के एक ट्रेन के आंशिक रूप से पटरी से उतर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा करीब 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

हादसे के कारण ट्रेन का एक डिब्बा पटरियों के बगल में स्थित खेत में जा गिरा।

टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में एक व्यक्ति को ट्रेन तक पहुंचने के लिए रेलमार्ग के साथ बह रही एक नहर को पार करने के वास्ते अस्थायी पुल का इस्तेमाल करते हुए देखा गया।

हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है। यह हादसा द हेग के करीब बसे वूरशोटेन शहर के समीप सुबह तीन बजकर लगभग 25 मिनट पर हुआ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…