अफगानिस्तान में तालिबान बलों के छापे में आईएस के छह आतंकवादी मारे गये…

अफगानिस्तान में तालिबान बलों के छापे में आईएस के छह आतंकवादी मारे गये…

इस्लामाबाद, 04 अप्रैल । अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत में बीती रात तालिबान बलों के छापे में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट के छह आतंकवादी मारे गये। तालिबान प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आईएस की क्षेत्रीय शाखा- ‘इस्लामिक स्टेट इन खुरासन प्रोविंस’, अगस्त, 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के समय से तालिबान का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रहा है।

इस्लामिक स्टेट ने तालिबान बलों तथा अफगानिस्तान के शिया अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाते हुए अपने हमले तेज कर दिये हैं।

बाल्ख के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि सोमवार रात को अभियान के दौरान नाहरी जिले में आईएस के एक ठिकाने को निशाना बनाया गया और इस आतंकवादी संगठन के छह सदस्य मारे गये।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…