श्रीलंका प्रवासी श्रमिकों को बढ़ावा देने के लिए शुल्क-मुक्त भत्ते में करेगा इजाफा…

कोलंबो, 04 अप्रैल । श्रीलंका के श्रम एवं विदेश रोजगार मंत्री मानुषा नानयक्कारा ने सोमवार को कहा कि प्रवासी श्रमिकों को बढ़ावा देने के लिए हवाईअड्डे पर मई से शुल्क मुक्त भत्ता बढ़ाने की तैयारी है।
श्री नानायक्कारा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह वृद्धि श्रमिकों द्वारा जमा की गयी धनराशि पर आधारित होगी और नई योजना के तहत रियायतों की पांच श्रेणियां होंगी।
मंत्री के अनुसार इसमें 2,400-4,799, 4,800-7,199, 7,200-11,999, 12,000-23,999 और 24,000 अमेरिकी डॉलर या अधिक प्रेषित करने वाले लोगों के लिए है। वे हवाई अड्डे पर खरीदारी करते समय क्रमश: 600, 960, 1,440, 2,400, और 4,800 अमेरकी डॉलर के अतिरिक्त शुल्क-मुक्त भत्ते के लिए पात्र होंगे।
मंत्री ने कहा कि रियायतें उन सभी के लिए उपलब्ध होंगी, जिन्होंने एक वर्ष के भीतर आधिकारिक चैनलों के माध्यम से देश में उल्लिखित राशि भेजी है। उन्होंने कहा कि विदेशी कामगारों द्वारा भेजे गये धन और विदेशी मुद्रा के रूप में बैंकों में रखे धन पर कोई कर नहीं लगाया जाएगा।
प्रवासी श्रमिकों द्वारा जमा कराया गया धन दक्षिण एशियाई देश के लिए विदेशी मुद्रा के मुख्य स्रोतों में से एक है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…