मुंबई के विरार में शुरू हुई फिल्म ‘अपने तो अपने होते हैं’ की शूटिंग…
मुंबई, 04 अप्रैल । फ़िल्म निर्माता विनीत तिवारी की बतौर निर्माता पहली भोजपुरी फ़िल्म ‘अपने तो अपने होते हैं’ की शूटिंग मुहूर्त के साथ ही मुम्बई के विरार में शुरू हो गई है। एमएसटी एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में अभिनेता राज यादव, तन्नु श्री, अंशुमान सिंह, मणि भट्टाचार्या, संजय पाण्डेय, विनोद मिश्रा, परी सिंघानिया मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फ़िल्म की शूटिंग आगे भी लोनावाला व खंडाला सहित कई अन्य लोकेशन्स पर भी करने की तैयारी है। भोजपुरी फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक व सामाजिक ताने-बाने पर आधारित है, जिसमें दो भाइयों की कहानी आपको देखने को मिलेगी। फ़िल्म में एक परिवार के जुड़ाव व बिखराव की कहानी है, जो आपको फ्रेम दर फ्रेम बांधे रखेगी।
निर्माता विनीत तिवारी इसके पहले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एडिटर और एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम करते थे। उनकी यह पहली भोजपुरी फ़िल्म है। इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक बाली हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को दी हैं। फ़िल्म के संगीत निर्देशक लाल सिन्हा हैं, जिन्होंने ससुर बड़ा पैसावाला जैसी सुपरहिट फ़िल्म का संगीत निर्देशन किया था। इस फ़िल्म के गानों को बाली खुद ही कोरियोग्राफ करेंगे और फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…