आगरा: कपड़ा व्यापारी ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या…

आगरा, 29 मार्च । आगरा के एक कपड़ा व्यापारी द्वारा राजा की मंडी स्टेशन पर बुधवार को गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हरीश देवनानी नामक कपड़ा व्यापारी राजा की मंडी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था और जैसे ही ट्रेन आई वह उसके आगे कूद गया।
पुलिस ने बताया कि घटना में देवनानी की मौत हो गई और पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
उन्होंने बताया कि देवनानी कमला नगर के नटराजपुरम का निवासी था और सुभाष बाजार में उसकी कपड़े की दुकान है।
पुलिस ने बताया कि देवनानी के पास सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा है कि ‘‘मुझे माफ कर दो।’’
राजा की मंडी रेलवे स्टेश के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…