ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों का भी मिला जुला रुख…

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों का भी मिला जुला रुख…

नई दिल्ली, 29 मार्च । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। लेकिन आज यूएस फ्यूचर्स में 0.27 प्रतिशत की मजबूती नजर आ रही है।

दूसरी ओर यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मामूली मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख बना हुआ है। भारत के अलावा एशिया के नौ प्रमुख बाजारों में से पांच में फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, वहीं चार बाजारों में दबाव की स्थिति बनी हुई है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में दबाव का रुख बना रहा। बिकवाली के दबाव की वजह से डाओ जोंस 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,394.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,971.27 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 52.76 अंक यानी 0.45 प्रतिशत टूट कर 11,716.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में दबाव की स्थिति जरूर बनी रही, लेकिन बैंकिंग सेक्टर को राहत मिलने के संकेत मिलने लगे हैं। अमेरिकी प्रशासन की ओर से राहत पैकेज पर विचार करने का ऐलान करने के बाद से बैंकिंग सेक्टर में स्थिरता लौटने की उम्मीद बन गई है। हालांकि अमेरिकी प्रशासन की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि सरकार तभी बैंकिंग सेक्टर में दखल देगी, जब हालात हाथ से निकलते नजर आने लगेंगे। इससे इस बात का भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हाल फिलहाल में अमेरिकी प्रशासन बैंकिंग सेक्टर के लिए राहत पैकेज जारी नहीं भी कर सकता है।

यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,484.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,088.34 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की बढ़त बनाकर 15,142.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,010 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 157.96 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ 27,676.21 अंक के स्तर पर बना हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में सबसे अधिक 378.93 अंक यानी 1.92 प्रतिशत की उछाल के साथ 20,163.58 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,260.33 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,815.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,695.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.17 प्रतिशत टूट कर 2,430.92 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,606.43 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत फिसल कर 3,243.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…