सीपीसी ने पत्रकारों के ट्विटर खाते निलंबित करने की निंदा की…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/03/download-36-18.jpg)
चंडीगढ़, 29 मार्च । चंडीगढ़ प्रेस क्लब (सीपीसी) ने पंजाब से जुड़े स्वतंत्र पत्रकारों सहित कई पत्रकारों, टिप्पणीकारों, और मीडिया संगठनों के ट्विटर खाते निलंबित करने की निंदा की है। सीपीसी अध्यक्ष सौरभ दुग्गल ने मंगलवार देर शाम जारी एक बयान में कहा कि देश में सरकार के अनुरोध के आधार पर खातों को ‘रोक’ दिया गया। बयान में मंगलवार को कुछ घंटों के बाद बीबीसी की पंजाबी समाचार सेवा के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने और बहाल करने का जिक्र करते हुए कहा गया है कि पत्रकारों और मीडिया के अन्य ट्विटर खाते अभी भी निलंबित है। सीपीसी ने इसे प्रेस की आजादी और अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ हमला करार दिया। सीपीसी ने मांग की कि पत्रकारों और मीडिया वर्टिकल के खातों को बहाल किया जाना चाहिए और सरकारी एजेंसियों को पत्रकारों को परेशान करना बंद करना चाहिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…