करंट से युवक की मौत मामले में बिजली विभाग पर केस…

करंट से युवक की मौत मामले में बिजली विभाग पर केस…

ग्रेटर नोएडा, । सेक्टर डेल्टा-1 में एक सप्ताह पहले बिजली के पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूरजपुर पुलिस के मुताबिक सेक्टर डेल्टा-1 में धीरज कुमार परिवार के साथ रहता था। धीरज सेक्टर के बाजार में फास्ट फूड बेचता था। धीरज एक बिजली के पोल के पास अपनी फास्टफूड की वैन खड़ी करता था। 18 मार्च को बिजली के पोल में करंट आने से धीरज की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा थाने में शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…