ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों का मिला जुला रुख…

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों का मिला जुला रुख…

नई दिल्ली, 27 मार्च । ग्लोबल मार्केट से सोमवार को अच्छे संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे थे। इसी तरह यूएस फ्यूचर्स भी 0.28 प्रतिशत तक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

दूसरी और एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। भारत के अलावा एशिया के नौ अन्य बाजारों में 04 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं 05 सूचकांकों में गिरावट की स्थिति बनी हुई है।

पिछले कारोबारी सत्र डाओ जोंस 132.28 अंक की मजबूती के साथ 0.41 प्रतिशत उछलकर 32,237.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,970.99 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा नैस्डेक 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,823.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजारों के विपरीत एशियाई बाजारों में आज मिला जुला रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी 93 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,012.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स भी 144.14 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ फिलहाल 27,529.39 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है।

स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,241.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि सेट कंपोजिट इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.07 प्रतिशत की मामूली छलांग के साथ 1,592.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर हैंग सेंग इंडेक्स 295.83 अंक यानी 1.49 प्रतिशत टूट कर 19,619.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,231.28 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 69.31 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,845.39 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.44 प्रतिशत लुढ़क कर 6,732.34 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…