अरुणाचल प्रदेश : कांस्टेबल की हत्या कर राइफल लेकर खोंसा जेल से भागे दो कैदी…

अरुणाचल प्रदेश : कांस्टेबल की हत्या कर राइफल लेकर खोंसा जेल से भागे दो कैदी…

इटानगर, 27 मार्च । अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में खोंसा जेल से दो कैदी पुलिस से एके सीरीज की राइफल छीनकर एक कांस्टेबल को गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस और स्पेशल फोर्स दोनों कैदियों की तलाश में लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।

तिरप पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि फरार दोनों कैदियों की पहचान एनएससीएन के (निकी) गुट के रकसेन होमसा टिटपू किन्या के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि जेल से भागने के दौरान दोनों कैदियों ने मिलकर एक पुलिसकर्मी से उसकी सर्विस राइफल छीन ली। जेल से भागते समय मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात कांस्टेबल वांगनियाम बसाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। स्पेशल फोर्स के साथ मिलकर पुलिस हथियार लेकर फरार दोनों कैदियों की तलाश कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…