बारूदी सुरंग की विस्फोट से एक जवान शहीद…
जगदलपुर, 27 मार्च । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज माओवादियों द्वारा बिछाये गए बारूदी सुरंग की विस्फोट से एक जवान शहीद हो गया।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के तिमेनार में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में निकली पुलिस पार्टी का जवान माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से शहीद हो गया है।
श्री सुंदरराज पी ने बताया कि मिरतुर थाना क्षेत्र में स्थित छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स कैम्प एटापाल और तिमेनार केम्प के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसकी सुरक्षा देने तिमेनार कैम्प से छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स का एक दल निकला था इसी दौरान सुबह एटेपाल केम्प से महज एक किलोमीटर दूरी पर सड़क से लगे टेकरी में माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाये गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स 19 बटालियन के वाहिनी डी कम्पनी के एसीसटेंट सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव शहीद हो गया है। शहीद जवान को भैरमग थाने में गॉड ऑफ ऑनर दिए जाने की तैयारी की जा रही है।
शहीद जवान का जगदलपुर धरमपुरा स्थित दुर्गा मंदिर के पास अस्थायी निवास है। जवान राजपुर पोस्ट हल्दी जिला बलिया उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…