फंदा लगाकर विवाहिता की हत्या की कोशिश, तीन तलाक दिया…

फंदा लगाकर विवाहिता की हत्या की कोशिश, तीन तलाक दिया…

गाजियाबाद, । मसूरी थानाक्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक दहेज में कार न मिलने पर ससुरालियों ने फंदा लगाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं, पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मसूली थानाक्षेत्र के कल्लूगढ़ी निवासी आसमा का कहना है कि उसका निकाह 29 मई 2022 को जलाल नगर गजरौला जिला अमरोहा निवासी रुकमुद्दीन के साथ हुआ था। शादी में परिजनों ने सामर्थ्य से अधिक दान-दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोगों ने कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। शादी के बाद पति नोएडा में काम करने जाने लगा। ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर ताने मारने लगे। पति के घर आने पर उसने शिकायत की तो उसने भी अपने परिजनों का पक्ष लेते हुए उसके साथ मारपीट की। आठ मार्च 2023 को उसे कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद 14 मार्च को ससुराल पक्ष के लोगों ने फंदा लगाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। इसी दौरान एक परिचित वहां पहुंचे, जिन्होंने उसे बचाया। महिला का आरोप है इसके बाद पति ने तीन बार तलाक कहते हुए उसे घर से निकाल दिया। घटना के संबंध में पीड़िता ने मसूरी थाने में शिकायत दी। एसीपी मसूरी निमिष पाटिल का कहना है कि पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट तथा तीन तलाक का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…