अमेरिका के मिनियापोलिस परमाणु संयंत्र में दूसरी बार रेडियोधर्मी पदार्थ युक्त पानी का रिसाव हुआ…

अमेरिका के मिनियापोलिस परमाणु संयंत्र में दूसरी बार रेडियोधर्मी पदार्थ युक्त पानी का रिसाव हुआ…

मोंटिसेलो (अमेरिका), 24 मार्च । अमेरिका में मिनियापोलिस के पास एक परमाणु संयंत्र से रेडियोधर्मी पदार्थ युक्त पानी का दूसरी बार रिसाव हुआ है जिसके बाद संयंत्र को बंद कर दिया गया। संयंत्र के मालिक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि रिसाव से आम लोगों को कोई खतरा नहीं है।

एक्ससेल एनर्जी कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि इस सप्ताह मोंटिसेलो परमाणु बिजली घर में रेडियोधर्मी ट्रिटियम युक्त सैकड़ों लीटर पानी के रिसाव का पता लगा और उसे अस्थायी रूप से ठीक कर दिया गया। इसी संयंत्र में पिछले साल नवंबर महीने में 400,000 गैलन (15 लाख लीटर) पानी का रिसाव हुआ था।

कंपनी ने बताया कि शुक्रवार को संयंत्र को पूरी तरह से बंद कर इसकी मरम्मत शुरू की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस बार रिसाव सैकड़ों गैलन में होने का अनुमान है।

कंपनी के अध्यक्ष क्रिस क्लार्क ने कहा, ‘रिसाव से जनता या पर्यावरण को कोई खतरा नहीं है, लेकिन हमने यह तय किया है कि संयंत्र बंद करके तुरंत स्थायी मरम्मत शुरू की जाए।’

ट्रिटियम हाइड्रोजन का एक रेडियोधर्मी समस्थानिक है जो प्राकृतिक रूप से पर्यावरण में पाया जाता है और यह परमाणु संयंत्र के संचालन का एक सामान्य उप-उत्पाद है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…