ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव…
नई दिल्ली, 24 मार्च । ग्लोबल बाजार से आज अभी तक मिले-जुले संकेत हैं। वॉल स्ट्रीट में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शुरुआती मजबूती के बाद दबाव की स्थिति बन गई। हालांकि अमेरिकी बाजार के तीनों सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मिलाजुला रुख नजर आया। इसी तरह एशियाई बाजार भी आज मिला-जुला कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। लेकिन मिड सेशन में हुई बिकवाली के कारण नैस्डेक के अलावा शेष दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। पिछले सत्र के कारोबार के दौरान नैस्डेक 117.44 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,787.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.23 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 3,945.92 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसी तरह डाओ जोंस भी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,077.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों की एक बार फिर जमकर बिकवाली हुई। जिसकी वजह से तीनों सूचकांक दबाव की स्थिति में आ गए। हालांकि आईटी कंपनियों के शेयरों में जमकर हुई खरीदारी की वजह से वॉल स्ट्रीट के तीनों ही सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।
आपको बता दें कि कल ही बैंक ऑफ इंग्लैंड में ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसी तरह स्विस नेशनल बैंक के दरों में भी 0.50 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। क्रेडिट सुईस संकट के बाद नॉर्वे सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों में भी 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके अलावा एसएनबी ने भी अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इसकी वजह से पिछले सत्र के कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर लगातार दबाव की स्थिति बनी रही।
यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मिलाजुला कारोबार करके बंद हुए। सीएसी इंडेक्स में मामूली तेजी दर्ज की गई, जबकि एफटीएसई और डीएएक्स इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स ने 67.24 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,499.60 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया। जबकि डीएएक्स इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,210.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,139.25 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।
एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है। भारत के अलावा एशिया के नौ अन्य प्रमुख बाजारों में से 5 गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं, जबकि चार बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी 0.07 अंक की मामूली तेजी के साथ 17,095.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,221.44 अंक के स्तर पर बना हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स भी 0.25 प्रतिशत उछलकर फिलहाल 15,904.26 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 77.31 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,768.92 अंक के स्तर पर बना हुआ है।
दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 92.09 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 27,327.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.69 प्रतिशत टूट कर 2,407.74 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली नरमी के साथ 20,044.43 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.21 प्रतिशत टूट कर 1,590.25 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,268.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…