पाकिस्तान ईसीपी ने ‘सुरक्षा खतरों’ के बीच पंजाब में चुनाव टाले…
इस्लामाबाद, 23 मार्च । पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने गुरुवार को सुरक्षा कारणों के मद्देनजर पंजाब प्रांत में आगामी चुनावों को स्थगित करने की घोषणा की। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी।
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के पिछले महीने के विभाजित फैसले को लेकर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ईसीपी से परामर्श के बाद पंजाब चुनाव की तारीख की घोषणा की। देश में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर अपनी जिम्मेदारी का हवाला देते हुए, चुनाव आयोजन प्राधिकरण ने अपनी अधिसूचना में यह सुनिश्चित करने के विभिन्न प्रयासों का जिक्र किया कि आयोग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाए।
अधिसूचना में कहा गया कि आयोग ने यहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव आयोजित करने के लिए गृह तथा रक्षा मंत्रालय को सभी मतदान स्थलों पर पाकिस्तानी सेना, रेंजर्स और फ्रंटियर कोर की तैनाती के लिए पत्र लिखा है। इसके अलावा, स्टेटिक मोड में पंजाब की प्रांतीय विधानसभा के आम चुनाव के संचालन के लिए स्टेशनों की स्थापना की गई।
अधिसूचना के अनुसार, देश में आंतरिक सुरक्षा इसलिए बढ़ायी गयी है क्योंकि यहां पर हाल ही में आतंकवादी हमले हुए हैं और आगे भी होने की आशंका हैं। फिलहाल, पंजाब के मुख्य सचिव और महानिरीक्षक (आईजी) ने प्रांत और देश में विभिन्न घटनाओं का हवाला देते हुए गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति की एक बैठक में हितधारकों को सूचित किया।
अधिसूचना में कहा गया है कि चुनाव ड्यूटी पर प्रतिनियुक्ति के लिए लगभग 3,86,623 सुरक्षा कर्मियों की कमी है, जिसे केवल स्थिर मोड में सेना के जवानों और रेंजरों को तैनात करके ही पूरा किया जा सकता है। गृह मंत्रालय ने देश भर में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं को लेकर, यहां तैनात सशस्त्र बलों को सीमाओं, आंतरिक सुरक्षा कर्त्तव्यों को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा, खुफिया एजेंसियों और राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी प्राधिकरण ने खतरे की चेतावनी जारी की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…