धर्मबीर भड़ाना ने मोहब्ताबाद गांव के सैकड़ों लोगों को आप से जोड़ा…
फरीदाबाद, । बुधवार को गांव मोहब्ताबाद के पप्पू सरपंच, राजेंद्र थानेदार, हरेंद्र भडाणा, गजराज भडाणा, विजेंद्र फौजी, सरजीत भडाणा, बदले राम, सत्य भडाणा, पिंटू, रोहित भड़ाना, उदय राम भगत जी, देवी राम भगत जी, सुखचैन भड़ाना, जस्सी सरपंच एवं सैकड़ों लोगों ने आप नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। धर्मवीर भड़ाना ने सभी को पार्टी कि टोपी एवं पटका पहनाकार पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व एवं उनकी नीतियों से लोग बेहद खुश हैं और चाहते हैं कि दिल्ली की तर्ज पर उनको सुविधाएं मिलें। उनकी कार्यशैली और उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुडऩा चाहते हैं। लोग जानते हैं कि उनका कोई पार्टी भला कर सकती है, तो वह केवल आप पार्टी है। दिल्ली एमसीडी चुनावों में जीतने के बाद लोगों का मोह तेजी से आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ रहा है। भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी से भयभीत है और इसी डर के कारण नगर निगम चुनावों से भाग रही है, क्योकि इस बार जनता ने नेक नियत वाली आम आदमी पार्टी को चुनने का फैंसला कर लिया हैं। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा कि फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालें। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भीम यादव एवं वार्ड नं 9 से भावी प्रत्याशी मेहरचंद हर्षाना ने कहा कि आम जनमानस के हितों की बात कोई करता है तो केवल आम आदमी पार्टी है। आज दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों एवं उनकी कार्यप्रणाली से सभी लोग प्रभावित है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एमसीडी की तर्ज पर फरीदाबाद निगम चुनावों में आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी और भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीतकर आयेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…