अलेप्पो शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिर इज़राइल ने किया हमला: सीरिया…
दमिश्क, 22 मार्च । इज़राइल के हवाई हमले में बुधवार को सुबह एक बार फिर उत्तरी सीरिया के अलेप्पो शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया। इस महीने हवाई अड्डे पर किया गया यह दूसरा हमला है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी ने हवाले से बताया कि युद्धक विमानों ने भूमध्य सागर के ऊपर से उड़ान भरते समय सीरिया के सबसे बड़े शहर और कभी वाणिज्यिक केंद्र रहे अलेप्पो की ओर मिसाइलें दागीं।
उन्होंने हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी।
हवाई अड्डा तुर्किये तथा सीरिया में छह फरवरी को आए भूकंप के बाद देश में सहायता पहुंचाने के प्रमुख माध्यमों में से एक है।
छह फरवरी को आए भूकंप में 50,000 से अधिक लोग मारे गए थे, जिनमे से छह हजार से अधिक लोग सीरिया के थे।
हवाई अड्डे पर सात मार्च को भी हवाई हमला किया गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…