छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष; आरोपी युवक की तालाब में डूबने से मौत…
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 22 मार्च । जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा के साथ कथित छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में हुई हाथापाई के दौरान तालाब में गिरे एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के केवाड़ी गांव में एक छात्रा से छेड़खानी को लेकर मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। उन्होंने बताया कि हाथापाई के दौरान जसीम (23) नामक युवक तालाब में जा गिरा। उन्होंने बताया कि डूबने से उसकी मौत हो गई और गोताखोरों की मदद से दो घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गांव की एक छात्रा ने स्कूल से घर लौटने के बाद परिजनों को बताया कि जसीम ने उसके साथ छेड़खानी की है। उन्होंने बताया कि रात करीब आठ बजे जब जसीम गांव लौटा तो गांव के बाहर ही छात्रा के परिजनों और उसके बीच कहासुनी हुई, जो बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान जसीम पास के ही एक तालाब में जा गिरा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जसीम के परिजन का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने जसीम की पिटाई करने के बाद उसे तालाब में फेंक दिया और उसे पथर मारे, जिसके कारण वह बाहर नहीं निकल सका और डूबने से उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया, वहीं छात्रा के पक्ष ने जसीम पर धमकियां देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उस पर पहले भी छेड़छाड़ का आरोप लगा है।
सूत्रों के मुताबिक, मामला दो अलग-अलग समुदाय का होने के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। घटना से नाराज युवक के परिजनों ने छात्रा के घर के भीतर घुसकर तोड़फोड़ की।
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात करीब 10 बजे तालाब से जसीम का शव बरामद करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि देर रात जसीम के पिता अजीम की तहरीर पर छात्रा के चार परिजनों के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कर सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। गांव के एहतियातन व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…