दिल्ली के वजीराबाद में गोदाम में आग लगी…
नई दिल्ली, 21 मार्च । उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में मंगलवार को सुबह एक गोदाम में आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह 10 बज कर करीब 45 मिनट पर मिली और दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…