केरल में यूडीएफ के पांच विधायकों ने अनिश्चितकालीन सत्याग्रह की घोषणा की…
तिरुवनंतपुरम, 21 मार्च । केरल विधानसभा में अपना विरोध तेज करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के पांच विधायकों ने सदन में आसन के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करने की घोषणा की।
विपक्ष ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नीत सरकार पर विभिन्न मांगों को लेकर ‘‘अहंकारी’’ रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन ने सुबह करीब नौ बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की।
प्रश्नकाल शुरू होते ही सतीशन खड़े हो गए और घोषणा की कि विपक्षी सदस्य अनवर सदात, कुरुक्कोली मोइदीन, ए.के.एम. अशरफ, टी. जे. विनोद और उमा थॉमस सरकार के खिलाफ सदन में आसन के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ऐसे कोई कदम नहीं उठा रही है जिससे सदन की कार्यवाही निर्बाध तरीके से चले।
सतीशन ने आरोप लगाया कि विपक्ष के प्रदर्शन की असल वजह सरकार का ‘‘अहंकारी’’ रवैया है।
वहीं सरकार ने कहा कि विपक्ष का विरोध सदन की कार्यवाही के नियमों के खिलाफ है।
सदन में कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करने पर ‘‘पाबंदियों’’ के खिलाफ पिछले सप्ताह से केरल विधानसभा में विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन
जारी है।
विपक्ष ने दो महिलाओं सहित कई विपक्षी विधायकों के खिलाफ कथित तौर पर ‘‘झूठे गैर-जमानती मामले’’ दर्ज करने के लिए पिछले सप्ताह सरकार की आलोचना की थी और विधानसभा परिसर में अध्यक्ष के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…