सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के बच्चों ने दिया ग्लेशियर बचाने का संदेश…

सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के बच्चों ने दिया ग्लेशियर बचाने का संदेश…

गाजियाबाद,। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल (सीनियर सेकेंडरी ब्रांच) के प्रांगण में प्री फाउंडेशन से कक्षा दो तक के छात्रों द्वारा भव्य पॉम पॉम शो (वार्षिक महोत्सव) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान से हुआ तत्पश्चात नर्सरी ब्लू के नन्हे मुन्ने कलाकारों ने अपने स्वागत नृत्य से दर्शकों का मन मुदित कर दिया, छोटे बच्चों के मंत्रोच्चारण और गणेश वंदना ने भारतीय संस्कृति एक सजीव उदाहरण प्रस्तुत किया।विद्यार्थियों ने यदि आप विश्वास करते हैं तो आप प्राप्त करेंगे के माध्यम से अभिभावकों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी बताए। दूसरी ओर पंख भी हैं और उड़ान भी नृत्य के माध्यम से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रदर्शित कर दिया कि अब वे बड़े हो रहे हैं उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है अब वे किसी से कम नहीं। विद्यालय हर बार अपने कार्यक्रमों द्वारा पर्यावरण और प्रकृति को बचाने के लिए समय-समय पर किसी न किसी रूप में हमें सचेत करता है। इसी श्रंखला में इस बार प्री फाउंडेशन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने ग्लेशियर बचाओ दुनिया बचाओ पेंगुइन डांस के माध्यम से पूरे विश्व को संदेश देने का प्रयास किया है कि हमें अपने ग्लेशियर्स को बचाना चाहिए तभी बर्फीले स्थान में रहने वाले जीव जंतुओं का जीवन संभव है। फाउंडेशन के बच्चों ने छुक छुक रेलगाड़ी द्वारा सभी उपस्थित अभिभावकों को उनके बचपन की याद दिलाते हुए बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की। सिल्वरलाइन विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. माला कपूर को प्रकृति और वन्य जीव से बहुत प्रेम है और उन्होंने पर्यावरण के लिए बहुत से गीत भी लिखे हैं और उन्हीं का लिखा गीत प्राणी ये मूक सारे नृत्य के माध्यम से वन्य जीव जंतु को बचाने का संदेश दिया। इसके साथ ही कथक नृत्य की प्रस्तुति बहुत ही शानदार थी। पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा ने सभी का मन ही मोह लिया। और इतना ही नहीं छात्र तो अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर उत्सुक थे ही उससे ज्यादा उनके अभिभावक उनका कार्यक्रम देखने के लिए उत्सुक थे। इस कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन, प्रधानाचार्या डा. माला कपूर, उप-प्रधानाचार्य डॉ. मंगला वैद, डायरेक्टर डेवलपमेंट नमन जैन, डॉ. स्वाति अग्रवाल व स्कूल मैनेजर प्रनव जैन ने इस पॉम पॉम शो की सराहना करते हुए कहा कि हमारे बच्चे भविष्य के कर्ण आधार हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के मन में आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न करते हैं और उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों में प्रशांत राज शर्मा, आलोक गर्ग, अतुल गोयल, गुलशन कुमार भांबरी, जोगेंद्र सिंह, एन.के. चौधरी, आर.ए. जिंदल, अजय जैन, अमित गुप्ता, ए.के. शर्मा, आशु गोयल, अनिल गुप्ता, सुभाष गर्ग, मनोज सिंघल, आर.पी. शर्मा, दीपक गर्ग, संजय गर्ग, नीरज कुमार अग्रवाल, प्रियतोष गुप्ता, मनोज अग्रवाल, मनिंदर सिंह, पंकज जैन, संजय जैन, जे.के. गौर आदि उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…