चिरंजीव विहार में जर्जर सड़क की मरम्मत कराई…

चिरंजीव विहार में जर्जर सड़क की मरम्मत कराई…

गाजियाबाद,। चिरंजीव विहार कॉलोनी की जर्जर सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है। सड़क के खराब होने से स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों के आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 15 मार्च के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई की।

चिरंजीव विहार की मुख्य सड़क लगभग 200 मीटर तक जर्जर थी। करीब सात महीने से लोगों को इस सड़क से आने-जाने में परेशानी हो रही थी। इसकी जानकारी नगर निगम को देते हुए इसे दुरुस्त कराने की मांग की गई। इसके बावजूद नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और पाया कि इस सड़क की मरम्मत का टेंडर पहले जारी किया जा चुका है, लेकिन ठेकेदार ने अभी काम शुरू नहीं किया था। इसके बाद अधिकारियों ने ठेकेदार को तत्काल इस सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रविवार से इस सड़क का काम शुरू किया गया और सोमवार को पूरी सड़क ठीक कर दी गई।

स्थानीय निवासी अविनाश अग्रवाल, गुलशन अरोड़ा, विजय अग्रवाल, गौरव शुक्ला आदि ने बताया कि सड़क पर बजरी पड़े होने से वाहन चालकों के आवागमन में दुर्घटना बनी रहती थी। पैदल चलने वालों सहित बच्चों और बुजुर्गों को अधिक दिक्कत होती थी। अब सड़क ठीक हो जाने से इस समस्या से निजात मिल गई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…