पाकिस्तान के प्रसिद्ध वैद्य गोपाल गंगावैश का निधन…
पेशावर, 20 मार्च । पाकिस्तान के प्रसिद्ध वैद्य गोपाल गंगावैश का निधन हो गया। वह पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी जिला मुख्यालय में रहते थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वयोवृद्ध गंगावैश ने रविवार को अंतिम सांस ली। उनके परिचितों का कहना है कि उनकी उम्र 100 साल से भी ज्यादा थी।
जंगल की जड़ी-बूटियों और आयुर्वेद औषधियों से उपचार करने वाले गंगावैश के निधन की जानकारी प्रमुख अखबार डॉन ने आज (सोमवार) दी है। डॉन के मुताबिक गोपाल गंगावैश का स्वाबी और अन्य जिलों में काफी सम्मान था। वह पहले गादून अमेजन पहाड़ी क्षेत्र के गंडाफ गांव में रहते थे और करीब दो दशक पहले स्वाबी जिले के टोपी शहर में आकर बस गए।
दिवंगत वैद्य के पड़ोसी अमजद खान ने कहा है कि वो मृदुभाषी और मिलनसार थे। वह हमेशा लोगों के दिल और दिमाग में जिंदा रहेंगे। स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ता सिराज खान का कहना है कि गंगावैश ने न केवल लोगों का उपचार किया बल्कि पूरे क्षेत्र में तमाम वैद्य पैदा किए। उनकी एक पुत्री और एक पुत्र भी वैद्य हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…