अमेरिकी संसद पर हमले के मामले में वायुसेना के पूर्व अधिकारी को दो साल का कारावास…
वाशिंगटन, 18 मार्च । अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में छह जनवरी 2021 को हुए दंगों के संबंध में वायुसेना के एक पूर्व अधिकारी को दो साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।
छह जनवरी 2021 को संसद भवन के पांचवें तल पर हमलावर भीड़ से बचने के लिए उपराष्ट्रपति माइक पेंस, सांसद और उनके कर्मचारियों के कक्ष से बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद लैरी ब्रोक (55) नाम का पूर्व वायुसेना अधिकारी भी दंगाइयों में शामिल हो गया था।
जिला न्यायाधीश जॉन बेट्स ने सजा की अवधि पूरी होने के बाद भी ब्रोक पर दो साल तक नजर रखने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति बेट्स ने ब्रोक से 100 घंटे की सामुदायिक सेवा करने के लिए भी कहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…