ज्विगाटो’ के लिये पहली पसंद थे कपिल शर्मा : नंदिता दास…
मुंबई, 17 मार्च । बॉलीवुड की जानी-मानी निर्देशक नंदिता दास का कहना है कि फिल्म ज्विगाटो के लिये कपिल शर्मा उनकी पहली पसंद थे। नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा और सहाना गोस्वामी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में कपिल शर्मा ने डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया है। ‘ज्विगाटो’ एक आम आदमी की कहानी है जो कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी नौकरी से हाथ धो बैठता है। इस वजह से वह फूड डिलीवरी बॉय की तरह काम कर रहा है। नंदिता दास ने बताया, मैंने कपिल शर्मा शो नहीं देखा है इसलिए मैं कपिल के बारे में ज्यादा नहीं जानती। एक दिन अचानक किसी अवॉर्ड शो की वीडियो क्लिप पर मेरी नजर कपिल पर पड़ी।जब मैंने ये क्लिप देखी, तो मुझे लगा की ये आदमी किसी ‘आम आदमी’ की तरह है। किसी आम आदमी के रोल के लिए कपिल मेरी फर्स्ट चॉइस हैं। इसकी बोल-चाल और बॉडी लैंग्वेज बिलकुल किसी आम आदमी जैसी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…