ग्लोबल मार्केट से उत्साहजनक संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी…
नई दिल्ली, 17 मार्च । ग्लोबल मार्केट से आज (शुक्रवार) अभी तक मजबूत संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के सूचकांक करीब 2.5 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाजार के सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। अमेरिकी और यूरोपीय बाजार से मिले पॉजिटिव संकेतों का असर आज एशियाई बाजार पर भी साफ साफ नजर आ रहा है, जहां भारत समेत सभी शेयर बाजार मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों ने 1.17 प्रतिशत से लेकर 2.48 प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज करके कारोबार का अंत किया। नैस्डेक 283.23 अंक यानी 2.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,717.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 68.35 अंक यानी 1.76 प्रतिशत उछलकर 3,960.28 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाओ जोंस भी 371.98 अंक यानी 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,246.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
जानकारों के मुताबिक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को राहत मिलने की खबरों से वॉल स्ट्रीट पर पिछले कारोबारी सत्र के दौरान तेजी का रुख बना। बताया जा रहा है कि 11 बैंकों ने राहत के रूप में 3,000 करोड़ डॉलर देने की बात कही है। इस राहत पैकेज का ऐलान होने के बाद वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक ने सरपट चाल के साथ ऊपर चढ़कर कारोबार का अंत किया।
यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 65.58 अंक यानी 0.89 प्रतिशत तेजी के साथ 7,410.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 140.01 अंक यानी 1.99 प्रतिशत की छलांग लगाकर 7,025.72 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 231.84 अंक यानी 1.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,967.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज एशियाई बाजारों के कारोबार पर भी साफ साफ नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 107 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,129.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 263.24 अंक यानी 0.94 प्रतिशत उछलकर 27,263.85 अंक के स्तर पर बना हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स ने आज एक बार फिर अच्छी तेजी दर्ज कराई है। ये सूचकांक 344.78 अंक यानी 1.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,548.69 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,181.72 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि ताइवान वेटेड इंडेक्स 201.55 अंक यानी 1.32 प्रतिशत चढ़ कर 15,422.67 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,397.27 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,559.58 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.31 प्रतिशत की उछाल के साथ 6,651.58 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,278.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…