ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हुए लक्ष्य सेन…

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हुए लक्ष्य सेन…

बर्मिंघम, 17 मार्च । कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन 2023 से बाहर हो गए हैं। गुरुवार को बर्मिंघम के यूटिलिटा एरिना में खेले गए पुरुष एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन ने सीधे सेटों में सेन को शिकस्त दी।

वर्तमान में विश्व के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन, जो पिछले साल ऑल इंग्लैंड ओपन फाइनल में ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन से हार गए थे, को एंटोनसेन से 21-13, 21-15 से हराया। सेन ने मैच में अच्छी शुरुआत की और एक समय वह 11-11 से बराबरी पर थे, लेकिन इसके बाद दो बार के विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता एंटोनसेन ने अगले 12 में से 10 अंक जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने वापसी करते हुए दूसरे सेट में भी एक समय एंटोनसेन से छह अंकों की बढ़त बना ली। हालांकि, इसके बाद डेन ने वापसी की और दूसरा सेट 21-15 से जीतकर मैच अपने नाम किया। यह मुकाबला 52 मिनट तक चला।

इससे पहले दिन में, राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता गायत्री गोपीचंद और तृषा जॉली ने युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोटा की पूर्व विश्व नंबर 1 जापानी जोड़ी को 21-14, 24-22 से हराया। पुरुष युगल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी अच्छी फार्म में चल रहे चीनी शटलर लियांग वेई केंग और वांग चांग से 21-10, 17-21, 19-21 से हार गए।

पुरुष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणय और पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत भी अपने अंतिम 16 दौर के मैचों में हार गए। एचएस प्रणय दुनिया के तीसरे नंबर के इंडोनेशियाई शटलर एंथनी सिनिसुका गिंटिंग से 22-20, 15-21, 21-17 से हार गए। वहीं, वर्ल्ड नंबर 22 किदांबी श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर 6 जापानी शटलर कोडाई नारोका के हाथों 21-17, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…