देसी बॉयज का सीक्वल बनायेंगे आनंद पंडित…
मुंबई, 16 मार्च । बॉलीवुड फिल्मकार आनंद पंडित फिल्म देसी बॉयज का सीक्वल बनाना चाहते हैं। देसी बॉयज में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभायी थी। आनंद पंडित फिल्म देसी बॉयज का सीक्वल बनाना चाहते हैं। आनंद पंडित से पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की ‘देसी बॉयज 2’ में वापसी होगी, इस पर उन्होंने कहा, यह कहानी पर निर्भर करता है। हालांकि, मैं इसे एक युवा फिल्म के रूप में बनाना चाहता हूं। आनंद पंडित ने बताया कि वह ‘देसी बॉयज 2’ और ‘ओमकारा’ का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं। आनंद पंडित ने कहा, मेरी कंपनी कई भाषाओं की फिल्मों पर काम कर रही है। ‘देसी बॉयज 2’, ‘द बिग बुल 2’, ‘सरकार 4’ और ‘ओमकारा’ का रीमेक लाइन में है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…