ट्रूडो ने कनाडा के चुनाव में चीनी हस्तक्षेप का पता लगाने के लिए विशेष जांच अधिकारी नियुक्त किया…

ट्रूडो ने कनाडा के चुनाव में चीनी हस्तक्षेप का पता लगाने के लिए विशेष जांच अधिकारी नियुक्त किया…

टोरंटो, 16 मार्च । प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के पिछले दो चुनाव में चीनी हस्तक्षेप के आरोपों की जांच के लिए बुधवार को एक पूर्व गवर्नर जनरल को विशेष जांचकर्ता नियुक्त किया।

ट्रूडो ने बुधवार को घोषणा की कि डेविड जॉनसन विशेष जांचकर्ता की भूमिका निभाएंगे। जॉनसन यह तय करेंगे कि इस मामले में सार्वजनिक जांच की जरूरत है या नहीं। ट्रूडो ने कहा कि वह जॉनसन की सिफारिशों का पालन करेंगे।

‘द ग्लोब एंड मेल’ समाचार पत्र ने पिछले महीने खुफिया सूत्रों का हवाला देते हुए खबर प्रकाशित की थी कि चीन ने 2021 के चुनाव में ट्रूडो की लिबरल पार्टी को फिर से सत्ता में आते देखने की इच्छा जाहिर की थी। साथ ही उसने कंजरवेटिव पार्टी को हराने के लिए काम किया। कंजरवेटिव पार्टी के बारे में धारणा है कि वह चीन की मित्र नहीं है। इससे पहले 2019 के चुनाव में भी चीनी हस्तेक्षप के आरोप लगे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…