कंपनी के वेयर हाउस से सामान चुराने वाले गिरफ्तार…

नोएडा, । थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने कंपनी के वेयर हाउस से लाखों रुपये का सामान चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। आरोपियों ने छह मार्च को सेक्टर-135 स्थित एक कंपनी के वेयर हाउस और ऑफिस का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी किया था। इनमें सात सोलर बैटरी, तीन पीसीयू (इन्वर्टर) और दो एलईडी टीवी थे। वेयर हाउस के मालिक संजय सिंह चौहान ने इस मामले में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार रात को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सलमान खान निवासी कुदरेल जिला इटावा, फिरदोश उर्फ जीशान निवासी ग्राम सासाराम जिला रोहताश बिहार, मोहम्मद हफीज निवासी गौसे गांव जिला कॉकराझार असम और मोहसिन उर्फ मोनू निवासी मोहल्ला धर्मपुरा सरधना जिला मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस ने इनसे चोरी का सामान बरामद कर लिया है। इस सामान को आरोपी बेचने के लिए ले जा रहे थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…