कोरियाई प्रायद्वीप में शत्रुता को जल्दी दूर करना जरूरी : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति…

सियोल, 15 मार्च । दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल कोरियाई प्रायद्वीप पर जापान के पिछले औपनिवेशिक शासन से चली आ रही दशकों पुरानी शत्रुता को जल्द समाप्त करना चाहते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम कोरिया-जापान के तनावपूर्ण संबंधों को ऐसे ही नहीं छोड़ सकते।’’
राष्ट्रपति यून सुक-योल ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ सहित कई विदेशी मीडिया संगठनों द्वारा पूछे गए सवालों के लिखित जवाब में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें इस दुष्चक्र को समाप्त कर, दोनों देशों के साझा हित के लिए साथ काम करना चाहिए।’’
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ एक शिखर वार्ता के लिए तोक्यो जाने से एक दिन पहले बुधवार को यून ने यह बयान दिया।
यून ने कहा, ‘‘उत्तर कोरिया के परमाणु व मिसाइल खतरों के बढ़ने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने के साथ-साथ कई संकटों के मद्देनजर इस समय कोरिया और जापान के साथ आने की आवश्यकता बढ़ गई है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…