केजरीवाल मध्यप्रदेश में ईमानदारी का करने आए ढोंग: शर्मा…
भोपाल, 15 मार्च । मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए आज कहा कि वे मध्यप्रदेश में ईमानदारी का ढोंग करने आए हैं।
श्री शर्मा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि देश की राजधानी दिल्ली को भ्रष्टाचार का अड्डा और पंजाब को अपराधियों का गढ़ बनाने वाले श्री केजरीवाल मध्यप्रदेश में ईमानदारी का ढोंग करने आए थे। जिनके सिपहसालार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन शराब और हवाला कांड में जेल में हों उनके मुंह से ईमानदारी की बातें शोभा नहीं देती। दिल्ली और पंजाब की जनता से ‘फ्री’ के नाम पर आम आदमी पार्टी ने जो छल किया है, वो देश के सामने है। श्री केजरीवाल मध्यप्रदेश की जनता को मूर्ख नहीं बना सकते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन के लिए श्री केजरीवाल का स्वागत है, लेकिन झूठ, पाखंड और छल की राजनीति करने वालों की मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…