बिना इंटरनेट के करिए मोबाइल का स्मार्ट इस्तेमाल…

बिना इंटरनेट के करिए मोबाइल का स्मार्ट इस्तेमाल…

इसमें कोई शक नहीं है कि आपको स्मार्टफोन और टैबलेट के बेहतर इस्तेमाल के लिए हमेशा इंटनेट की जरूरत पड़ेगी, लेकिन हर समय आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले, ऐसा जरूरी नहीं है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के अपने डिवाइस का बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर सकते हैं…

जीपीएस नेविगेशन
आप अक्सर गूगल मैप्स को नेविगेशन के लिए इस्तेमाल करते है, लेकिन दूसरे देश में यात्रा करते वक्त जब आपके पास डेटा सिम नहीं होगा, तब आप क्या करेंगे? और अगर आप प्रीपेड सिम इस्तेमाल करते हैं और उसका बैलेंस खत्म हो गया तो क्या करेंगे? ऐसे में गूगल मैप्स आपको ऑप्शन देता है, जिसमें आप चुनिंदा एरिया के मैप को डाउनलोड कर ऑफलाइन इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए आपको गूगल मैप्स में उस एरिया को सर्च करना पड़ेगा, जिसके मैप को आप ऑफलाइन इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके बाद आपको डाउनलोड का एक ऑप्शन मिलेगा। मैप डाउनलोड होने के बाद आप इसका इस्तेमाल बिना इंटरनेट के कर सकते हैं। इसके अलावा आप एमएपीएस.एमई, करटा जीपीएस और हेयर मैप्स जैसे ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो ऑफलाइन सर्विस देते हैं।

विडियो देखना
काफी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल मूवी, टीवी शो और दूसरे विडियो देखने के लिए करते हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी होने पर आप ऐप्स पर अपने मुताबिक विडियो स्ट्रीम कर सकते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे ऐप्स हैं, जो आपको विडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन देते हैं। इस ऑप्शन से आप विडियो को डाउनलोड कर ऑफलाइन भी देख पाएंगे। यू-ट्यूब विडियो को ऑफलाइन सेव करने का ऑप्शन देता है। इसके लिए आपको विडियो के नीचे एक डाउनलोड लिंक मिलेगा, जहां से आप उस विडियो को ऑफलाइन सेव कर बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी देख सकते हैं। हालांकि आप इस विडियो को किसी दूसरे ऐप पर नहीं चला पाएंगे। नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और एमेजॉन प्राइम कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जिन पर आप विडियो डाउनलोड कर ऑफलाइन भी देख सकते हैं।

म्यूजिक सुनना
प्लेस्टोर पर कुछ ऐसे भी ऐप्स हैं, जो सब्सक्रिप्शन बेस्ड ऑप्शन सर्विस देते हैं। इन ऐप्स पर आप म्यूजिक ट्रैक्स डाउनलोड कर उन्हें ऑफलाइन भी सुन सकते हैं। आप गाना, विंक, सावन और हंगामा जैसे ऐप्स ट्राई कर सकते हैं। ये ऐप्स आईओएस और एंड्रॉयड के लिए बिल्कुल फ्री हैं। ये ऐप्स हिंदी, इंग्लिश और कुछ रीजनल लैंग्वेज में भी ऑपरेट होते हैं। आप जब भी म्यूजिक ट्रैक सेलेक्ट करेंगे तो आपको इसके आगे डाउनलोड बटन का आइकन मिलेगा। यहां से आप गाने डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि विडियो की तरह इन गानों को भी आप ऐप्स के अंदर ही चला पाएंगे। ये फोन के म्यूजिक प्लेयर पर ऑपरेट नहीं होंगी। आपको यह ध्यान रखना होगा कि इन ऐप्स पर गाने को तो फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है, लेकिन उसे डाउनलोड करने के लिए आपको मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

मल्टीपेल्यर गेमिंग
अगर आप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के अपने साथ बैठे दोस्तों के साथ मल्टीप्लेयर मोड पर गेम खेलना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे? मार्केट में कुछ ऐसे गेम्स हैं, जिन्हें आप ब्लूटूथ कनेक्शन के खेल पाएंगे और इसमें डेटा भी इस्तेमाल नहीं होगा। गेट रियल स्टील: वर्ल्ड रोबोट बॉक्सिंग, वॉरलिंग्स, वर्चुअल टेबल टेनिस जैसे कुछ गेम्स हैं, जिन्हें आप ब्लूटूथ पर मल्टीप्लेयर मोड पर खेल सकते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…