अमृतसर के गांव लहिरा मोहब्बत में लगाए खालिस्तानी झंडे…

अमृतसर के गांव लहिरा मोहब्बत में लगाए खालिस्तानी झंडे…

चंडीगढ़, 14 मार्च । पंजाब के अमृतसर जिले के लेहरा मोहब्बत गांव में आज (मंगलवार) खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगे नजर आए। यह झंडे यहां स्थित थर्मल प्लांट को जाने वाली रेलवे लाइन पर लगाए गए। जीआरपी ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के बैनर और पोस्टर लगे नजर आ चुके हैं। लेहरा मोहब्बत गांव की ताजा घटना की रेलवे पुलिस ने तो जांच शुरू कर दी है पर पंजाब पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खुल गई है। सूत्रों का कहना है कि इससे पहले खालिस्तान का झंडा फहराकर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की जा चुकी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…