दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई पुलिस तो नजारा देखकर रह गई दंग…

ग्रेटर नोएडा, । नंगला चरणदास गांव में एक कमरे से युवक का फंदे पर लटका शव बरामद हुआ है। युवक ने कई दिन पूर्व अपने कमरे में फांसी लगा ली थी लेकिन पड़ोसियों को पता नहीं चला। शव से बदबू आने पर पड़ोसियों ने थाना फेस-2 पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को नगला चरणदास गांव में रहने वाले रामलाल ने सूचना दी कि उनके यहां किराए पर रहने वाले कुलदीप सिंह के कमरे से बदबू आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोडक़र अंदर दाखिल हुई तो कुलदीप सिंह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी जिससे आशंका है कि युवक ने कई दिन पूर्व आत्महत्या की है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुलदीप सिंह पुत्र सीताराम मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला था और नंगला चरणदास गांव में किराए पर रह रहा था। पिछले कई दिनों से उसके कमरे का दरवाजा बंद था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…