सेक्टर-117 में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष को कुत्ते ने काटा…

नोएडा,। सेक्टर-117 में सोमवार सुबह सैर कर रहे आरडब्ल्यूए अध्यक्ष को कुत्ते ने काट लिया। उनका अस्पताल में इलाज कराया गया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कोसिंद्र यादव ने बताया कि वह सुबह की सैर पर निकले थे। इसी दौरान लावारिस कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और पैर पर काट लिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर में हर हफ्ते कुत्तों के हमले की औसत दो घटनाएं हो रही हैं। इसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि कुछ एनजीओ की गाड़ी सेक्टर में मना करने के बाद भी लावारिस कुत्तों के लिए भोजन डालती हैं। इसके चलते सेक्टर-117 में कुत्तों ने बसेरा बना लिया है और लोगों पर हमला कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…