स्वाति मालीवाल ने सुनाई दर्दनाक आपबीती, कहा- बचपन में मेरे पिता ने यौन शोषण किया, डरकर बिस्तर के नीचे छिप जाती…

स्वाति मालीवाल ने सुनाई दर्दनाक आपबीती, कहा- बचपन में मेरे पिता ने यौन शोषण किया, डरकर बिस्तर के नीचे छिप जाती…

नई दिल्ली, 11 मार्च। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने अपने पिता पर बचपन में उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। स्वाति मालीवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मेरे अपने पिता मेरा यौन शोषण करते थे, जब मैं छोटी थी। बहुत मारते थे, बहुत पीटते थे… जब वह घर में आते थे तो बहुत डर लगता था, मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और पूरी रात प्लानिंग करती थी कि किस तरीके से महिलाओं को उनका हक दिलाऊंगी और इस तरह के आदमी जो महिलाओं के साथ शोषण करते हैं, बच्चियों के साथ शोषण करते हैं उनको सबक सिखाऊंगी।’ डीसीडब्लू चीफ ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा, मुझे अभी तक याद है। जब वह मुझे मारने पर आते थे तब वह मेरी चोटी से मुझे पकड़ते थे और दीवार पर जोर से पटक देते थे… खून बहता रहता था, बहुत तड़प होती थी… लेकिन मेरा मेरा यह मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वह दूसरों का दर्द समझ पाता है। तभी उसके अंदर एक ऐसी आग जागृत होती है, जिससे कि वह पूरा सिस्टम हिला पाता है। शायद मेरे साथ भी यही हुआ और हमारे जितने भी अवॉर्डी हैं, उन सबकी भी कुछ ऐसी ही कहानी है।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…