सीतापुर में पेड़ से लटके मिले युवक और किशोरी के शव…

सीतापुर में पेड़ से लटके मिले युवक और किशोरी के शव…

सीतापुर (उप्र), 11 मार्च। सीतापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओबरी गांव में शनिवार को पुलिस ने एक युवक और एक किशोरी के शव पेड़ से लटके हुए बरामद किये। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि दोनों शवों के पेड़ से लटके होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और वह शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कोतवाली थाने के खमरिया गांव निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी और उसी क्षेत्र के कुलदीप (19) के रूप में हुई है।

एसपी ने कहा कि प्राथमिक साक्ष्य आत्महत्या की ओर इशारा करते हैं जबकि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि दोनों के परिवारों के अनुसार युवक और किशोरी के बीच दो साल से संबंध थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…