सरकार के जनविरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए सोमवार को राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस : खाबरी…

सरकार के जनविरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए सोमवार को राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस : खाबरी…

लखनऊ, 11 मार्च। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने शनिवार को कहा कि पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के भ्रष्टाचारी और जनविरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए सोमवार को यहां राजभवन का घेराव करेगी।

खाबरी ने यहां शनिवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अन्याय और अत्याचार का ग्राफ बढ़ा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार पूरी तरह सोयी हुई है, जनता के पैसे को सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को लुटा रही है, सरकार के संरक्षण में विश्वविद्यालयों में बैठे कुलपति भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारी और जनविरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में रहकर अहिंसात्मक प्रदर्शन करेगी और इस बार पुलिस की बैरीकेड भी कांग्रेस का राजभवन घेराव नहीं रोक पायेगी।

उन्होंने कहा कि आज देश के किसान की हालत अत्यंत दयनीय है उसे अपनी फसल का उचित मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है परन्तु भाजपा सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…