पूर्वी दिल्ली में झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग की मौत…
नई दिल्ली, 10 मार्च । पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से 70-वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि देर रात दो बजे झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर देर रात दो बजकर 25 मिनट के आसपास काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि झोपड़ी से एक बुजुर्ग व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद किया गया। अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान नीलोठीलाल भाटी के रूप में की गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…