भैया नशा मुक्त जीवन पाए,होली दूज की दिल से शुभकामनाएं..ज्योति बाबा…
बहन चाहे भाई का नशा मुक्त प्यार,नहीं चाहे महंगे उपहार… ज्योति बाबा…
बहनों के तिलक से भाई पाते अच्छे जीवन का वरदान.. ज्योति बाबा…
होली भाई दूज पर बहन से माथे पर तिलक लगवा कर भाई अकाल मृत्यु से हो जाते दूर…ज्योति बाबा…
इंद्रधनुषी रंगों की बहार,बहन मांगे नशा मुक्त भाई का प्यार… ज्योति बाबा…
कानपुर। विविधता पूर्ण संस्कृत वाले भारत देश के प्रमुख त्योहारों में से एक जीवन के उत्साह,उमंग और उल्लास को बनाए रखने का काम करने वाली होली के अगले दिन पड़ने वाली भाई दूज का विशेष महत्व माना गया है यह पर्व भाई-बहन को एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करने का अवसर देता है इस दिन बहनें भाइयों के लिए सुखी स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना करती हैं इसके साथ ही इस दिन भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं इसीलिए इस बार नशा मुक्त होली भाईदूज पर बहनों ने भाइयों से नशा छोड़ने का संकल्प उपहार में लिया जिससे वे स्वस्थ रहते हुए रक्षा सूत्र का संकल्प जीवन पर्यंत धारण कर सकें उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मिडास परिवार, नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के सहयोग से नशा मुक्त होली भाई दूज कार्यक्रम के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरू ज्योति बाबा ने कहीं,श्री श्री ज्योति बाबा ने आगे बताया कि जो भाई दूज के दिन अपनी बहन के घर जाकर अपनी बहन से अपने माथे पर तिलक लगवाए और उसके हाथों से पकाया हुआ भोजन खाए तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी,शास्त्रों में बताया गया है कि होली के अगले दिन अगर कोई भाई अपनी बहन से तिलक लगवाता है और उपहार में अपनी नशा रूपी कुरीति को छोड़ने का संकल्प लेता है तो वह अकाल मृत्यु के साथ गंभीर बीमारियों से मुक्त हो जाता है राष्ट्रीय भागवताचार्य सुमित शास्त्री व नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के शैलेंद्र पांडे ने कहा कि इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं उन्हें तिलक लगाकर रक्षा सूत्र का गौरव बनाए रखने के लिए भाइयों से नशा मुक्त का संकल्प कराया गया है वरिष्ठ समाजसेविका बिंदु अग्रवाल, प्रीति सोनकर,इकबाल कौर व अंजू सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसा माना जाता है कि भाइयों पर अपनी बहनों की रक्षा करने की विशेष जिम्मेदारी होती है और बहनों को अपने भाइयों की लंबी,सुखी और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद देने की विशेष शक्ति माना जाता है इसीलिए भाइयों से नशा मुक्त जीवन का संकल्प उपहार स्वरूप लिया गया। कार्यक्रम में सभी को जागरूकता एवं उमंग पूर्ण भागीदारी के लिए मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…