पश्चिम बंगाल : भाजपा ने ऐडनोवायरस से मौतों का मुद्दा विधानसभा में उठाया…

पश्चिम बंगाल : भाजपा ने ऐडनोवायरस से मौतों का मुद्दा विधानसभा में उठाया…

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ऐडनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है। पार्टी ने संक्रमण से हाल में हुई मौतों को लेकर मुख्यमंत्री से वक्तव्य देने की मांग की।

भाजपा विधायक दल ने विधानसभा सत्र के पूर्वार्द्ध में स्थगन प्रस्ताव पेश किया और ऐडनोवायरस के खतरे पर चर्चा की मांग की। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जिसके बाद पार्टी के सदस्यों ने सदन में प्रदर्शन किया।

विपक्षी सदस्यों के हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी।

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘हम ऐडनोवायरस के मुद्दे पर सदन में चर्चा करना चाहते थे। हमें इसकी अनुमति नहीं दी गई, इसलिए हमें प्रदर्शन करना पड़ा। राज्य संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या और तथ्यों को छिपाना चाहता है।’’

मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में कहा था कि ऐडनोवायरस से राज्य में छह बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने लोगों से दोबारा मास्क पहनने की अपील की ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

विधानसभा में भाजपा के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि विपक्षी पार्टी की मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान नदारद रहने की ‘आदत’ हो गई है और फिर उसी मुद्दे पर वह हंगामा करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जब भी सदन में भाषण देती हैं, विपक्ष अनुपस्थित होने का बहाना ढूंढता है। क्यों हमारे राज्य में विपक्षी पार्टी गैर जिम्मेदाराना तरीके से व्यवहार कर रही है?’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…