उप्र : बलिया में संत रविदास मंदिर में आगजनी, मामला दर्ज…
बलिया (उप्र), 07 मार्च। बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मिर्ची खुर्द गांव में संत रविदास मंदिर में आगजनी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मिर्ची खुर्द गांव में सोमवार की रात संत रविदास मंदिर में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस उपाधीक्षक अशोक मिश्र ने बताया कि मिर्ची खुर्द गांव में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित कर अस्थाई मंदिर का निर्माण किया गया था। ऐसी सूचना मिली है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने शराब के नशे में, मंदिर परिसर में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…