इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी विवाद के बीच सरकारी संस्थानों पर निशाना साधा…

इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी विवाद के बीच सरकारी संस्थानों पर निशाना साधा…

लाहौर, 06 मार्च। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने रविवार को अपने खिलाफ तोशखाना मामले में गिरफ्तारी विवाद के बीच सरकारी संस्थानों पर निशाना साधा। अप्रैल 2022 में सत्ता से बेदखल हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने लाहौर के जमान पार्क स्थित अपने आवास पर ‘जेल भरो तहरीक’ में शामिल हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया और अपने गुस्से का इजहार किया। जबकि इससे पहले इमरान खान के चीफ ऑफ स्टाफ सीनेटर शिबली फराज ने दावा किया था कि पीटीआई प्रमुख जमान पार्क स्थित अपने आवास पर नहीं हैं।

तोशाखाना मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए इस्लामाबाद पुलिस के उनके लाहौर स्थित आवास पर पहुंचने के बाद जमान पार्क में पीटीआई कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और वहां इमरान खान देखे गए। तोशाखाना मामले में अदालत के सामने पेश होने में लगातार विफल रहने के बाद इस्लामाबाद की एक अदालत ने 28 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इमरान खान ने कड़े शब्दों में कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर सरकार उनका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डालती है क्योंकि उनका देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।

देश में सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) गठबंधन के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए श्री खान ने कहा कि अगर उनका नाम ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डाल दिया जाता है तो उनके पैर कांपने लगते हैं। पूर्व सेना प्रमुख की आलोचना करते हुए श्री खान ने आरोप लगाया कि जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा ने साजिश रचते हुए देश पर अपराधियों को थोप दिया है। श्री खान ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है और वे लोग उन्हें रास्ते से हटाना चाहते हैं।

पीटीआई के वरिष्ठ नेता बाबर अवान ने 03 मार्च को दावा किया था कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि विदेशी एजेंसियां पीटीआई अध्यक्ष की हत्या का एक और योजना बना रही हैं। गौरतलब है कि नवंबर 2022 में पीटीआई के लंबे मार्च के दौरान गुजरांवाला जिले के वजीराबाद में एक बंदूकधारी ने पूर्व प्रधानमंत्री पर गोली चला दी थी, जिससे उनके पैर जख्मी हो गए थे। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद के वकील कचहरी को मौत का जाल समझते हैं। इमरान खान ने कहा कि उनके वकील इस संबंध में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल को पत्र लिखेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…