राजवीर सिंह स्टारर फिल्म घोस्ट स्टार इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल्स में जाएगी…
मुंबई, 06 मार्च। बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोल रखा है। इसी कड़ी में अब एक और सेलेब्रिटी का नाम जुड़ गया है। जी हां, फिल्मों और टीवी धारावाहिक में काफी समय से काम कर रही अभिनेत्री प्रेरणा त्रिवेदी ने हाल ही में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है जिसका नाम है खिमेल मां प्रोडकशन्स। एक्टिंग के साथ साथ उन्होंने निर्मात्री के रूप में भी काम करना स्टार्ट किया है। हौली काऊ एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर उन्होंने अपना पहला प्रोजेक्ट घोस्ट स्टार प्रोड्यूस किया है। यह फ़िल्म नेशनल और इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल्स में जाने के लिए तैयार है क्योंकि इस माह में काफी फेस्टिवल शुरू हो रहे हैं।
इस साल के अंत तक यह फ़िल्म किसी अच्छे प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। प्रेरणा त्रिवेदी हौली काऊ एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर जल्द ही कुछ और प्रोजेकट्स भी प्लान कर रही हैं। कुछ शॉर्ट फ़िल्मे, म्युज़िक वीडियो और फीचर फिल्म की भी योजना है। बता दें कि एक्टर राजवीर सिंह और प्रेरणा त्रिवेदी की मुख्य भूमिका से सजी शॉर्ट फिल्म घोस्ट स्टार का अद्भुत पोस्टर सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय हुआ है। हॉलीवुड स्टाइल का के इस पोस्टर की वजह से फ़िल्म चर्चा का विषय बन गई है। उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक अनीश खान की शॉर्ट फिल्म घोस्ट स्टार एक गिटारिस्ट की कहानी है जो अपनी कला को सारी दुनिया मे फैलाना चाहता है मगर उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि वह घोस्ट स्टार बनकर रह जाता है।
फ़िल्म घोस्ट स्टार के राईटर डायरेक्टर अनीश खान हैं। फ़िल्म में राजवीर सिंह, प्रेरणा त्रिवेदी, किशन भान, अभि यश भूषण ने अहम किरदार अदा किए हैं। फ़िल्म राजम्मा दीक्षित और पिंकी अजीत त्रिवेदी द्वारा निर्मित है। फ़िल्म के सह निर्माता अनीश खान, राहुल विमला तिवारी और अभि यश भूषण हैं। डीओपी राहुल विमला तिवारी, एडिटर श्रुति उपाध्याय, एसोसिएट डायरेक्टर संजय गौड़ा,चीफ एडी बिमल अनुबिनय यादव हैं। फ़िल्म के पीआरओ अखिलेश सिंह हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…