एनआईए ने पंजाबी गायक औलख को दुबई जाने से रोका…

एनआईए ने पंजाबी गायक औलख को दुबई जाने से रोका…

मूसेवाला हत्याकांड को लेकर हवाई अड्डे पर की गई पूछताछ

चंडीगढ़, 04 मार्च । पंजाब के प्रसिद्ध लोक गायक मनकीरत औलख एक बार फिर विवादों में हैं। जांच एजेंसी एनआईए ने बीती रात उन्हें चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर रोक लिया। औलख दुबई में शो करने जा रहे थे। एनआईए ने उनसे पूछताछ भी की।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से ही मनकीरत औलख चर्चाओं में हैं। जांच एजेंसी पहले भी औलख से पूछताछ कर चुकी है। मूसेवाला समर्थक अक्सर औलख पर सवाल उठाते हैं। मूसेवाला के पिता भी औलख पर संदेह जता चुके हैं। जिसके बाद औलख ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी।

इस बीच मनकीरत औलख शुक्रवार शाम दुबई के ‘वी’ क्लब में शो करने के लिए चंडीगढ़ से रवाना होने वाले थे, लेकिन जब वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन के लिए पहुंचे तो एनआईए की टीम वहां पहले से मौजूद थी। एयरपोर्ट पर मनकीरत औलख को रोक लिया गया। एनआईए ने उनसे पूछताछ की और अंत में देर रात उन्हें उनका पासपोर्ट वापस कर दिया गया। फ्लाइट चले जाने के बाद मनकीरत को वापस अपने फ्लैट में आना पड़ा।

मनकीरत औलख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी वीडियो रिकॉर्ड करके डाली। जिसमें उन्होंने दुबई में अपने फैंस से माफी मांगी। उन्होंने चंडीगढ़ से उड़ान न भरने का कारण तो स्पष्ट नहीं किया, लेकिन टेक्निकल रीजन का हवाला देकर कहा कि वह दुबई नहीं आ सके। औलख ने कहा कि वह जल्द ही दुबई के शो के लिए नई डेट्स घोषित करेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…