पाकिस्तान और भारत के बीच पर्दे के पीछे से कोई बात नहीं हो रही: पाकिस्तानी विदेश विभाग…

पाकिस्तान और भारत के बीच पर्दे के पीछे से कोई बात नहीं हो रही: पाकिस्तानी विदेश विभाग…

इस्लामाबाद, 03 मार्च। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे से कोई बातचीत नहीं हो रही है।

पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलूच ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इस स्तर पर पाकिस्तान और भारत के बीच, पर्दे के पीछे से कोई बातचीत नहीं हो रही है।’’

भारत लगातार कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसियों वाला संबंध चाहता है, लेकिन ऐसे संबंधों के लिए इस्लामाबाद पहले आतंकवाद और अशांति मुक्त वातावरण तैयार करे।

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद फरवरी 2019 में भारतीय वायुसेना के विमानों ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर बम गिराए थे, जिसके बाद दोनों देशों के संबंध ज्यादा तनावपूर्ण हो गए।

बलूच ने यह भी आरोप लगाया कि भारत की किशनगंगा और रतले पनबिजली परियोजनाएं दोनों देशों के बीच हुई सिंधु जल संधि का उल्लंघन हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…